इंफ्रा स्टॉक को 268 करोड़ और 118 करोड़ के दो ऑर्डर मिले।PSP Projects share news hindi।

रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली PSP Projects share कंपनी को एक साथ दो आर्डर मिले हैं उसमें पहला आर्डर कंपनी को 268 करोड़ का तो दूसरा आर्डर 118 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुए हैं और यह स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।

PSP Projects Ltd.

PSP Projects share कंपनी के बारे में,

पीएसपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 26 अगस्त 2008 को स्थापित किया गया है यह कंपनी अहमदाबाद गुजरात से रजिस्टर्ड कंपनी है तो कंपनी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन सेक्टर का काम करती है तो उसमें कंपनी इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट, गवर्नमेंट रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट पर अधिक तर काम करती है।

PSP Projects share news hindi

शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति

वर्टिकली कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त ही है क्योंकि PSP Projects share कंपनी के ऊपर 144.98 करोड़ का कर्ज है साथ में कंपनी के पास 242.09 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.22% की है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,560.68 करोड़ का है।

फरवरी 2024 में मिल रहे बड़े ऑर्डर

कंपनी को फरवरी 2024 की ही बात कर रहे हैं तो कंपनी को 15 फरवरी 2024 को वडोदरा से रेल विकास निगम गवर्नमेंट से 630 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था और उसके बाद 15 फरवरी को PSP Projects share कंपनी को 94.75 करोड़ का आर्डर वेस्ट बंगाल से प्राप्त हुए हैं।

एक साथ दो बड़े ऑर्डर मिले

PSP Projects share कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को कमर्शियल बिल्डिंग और ORYX गिफ्ट सिटी गांधीनगर से 118 करोड़ का कंस्ट्रक्शन का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में दूसरा ऑर्डर जो कंपनी को गुजरात अहमदाबाद से गुजरात कौंसिल ऑफ़ साइंस सिटी के तहत ह्यूमन एंड बायोलॉजिकल गैलरी के तहत कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का 268 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर

100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर

170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका

300 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 स्टॉक पर 7 बोनस शेयर देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group