इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Servotech Power Share को 102 करोड़ का EV चार्जर बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह स्टॉक पिछले 1 साल से निवेशकों को एक बंपर कमाई करने वाला स्टॉक भी साबित हुआ है, क्योंकि स्टॉक में पिछले एक साल में 370% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Servotech Power Systems Ltd.
Servotech Power Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 24 सितंबर 2004 को सर्वोटेक पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दिल्ली में इसकी शुरुआत हुई है, यह कंपनी पावर सोर्स के लिए लगने वाले प्रोडक्ट बनाने का काम करती है, तो उसमें कंपनी के सर्वोटेक और SARA ऐसे दो ब्रांड है, कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी एलइडी लाइट, बल्ब, फ्लड लाइट, पैनल लाइट, ट्यूब लाइट और आउटडोर लाइट्स जैसे प्रोडक्ट है साथ में कंपनी सोलर पावर के लिए भी अलग-अलग इक्विपमेंट बनती है तो उसमें सोलर होम लाइट सिस्टम, सोलर बीएलडीसी, सोलर पंप जैसे प्रोडक्ट शामिल है और साथ में कंपनी अब EV चार्जर बनाने का भी काम करती है।
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.6%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,098.55 करोड़ का है, तो Servotech Power Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.6% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 42.28 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी का ROE 16.77% का,तो ROCE 17.12% का दर्ज है।
2 साल में 1 रुपये 100 रुपये का सफर
निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि 2021 के दिसंबर के महीने में यह ₹1 के आसपास ट्रेड कर रहा था और यह स्टॉक साल 2023 के दिसंबर के अंत में ₹100 का अपना लाइफटाइम हाई बनाया था, मतलब इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न ही स्टॉक में दिए हैं।
स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर
Servotech Power Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत 1500 डीसी फास्ट EV चार्जर का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर की राशि 102 करोड़ की है,ये स्टॉक 52 वीक हाई लेवल 108 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 16.48 रुपए है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर
इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा
कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर
Suzlon energy share ने हासिल की और एक उपलब्धि,15 मार्च 2024 से होगा लागू
टाटा कंपनी से ₹110 के नीचे स्टॉक को मिला 104 करोड़ का ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें