पावर जेनरेशन के क्षेत्र में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली GE Power india share कंपनी को टाटा पावर कंपनी से 6,75,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और इस कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 1,986.91 रुपए करोड़ का है।
GE Power India Ltd
GE Power india share कंपनी के बारे में,
भारत की पावर जेनरेशन इक्विपमेंट मार्केट में एक लीडिंग कंपनी है जिसका शुरुआत ALSTOM इंडिया लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत हुई थी कंपनी के मैन्युफैक्चर प्लांट नोएडा और कोलकाता में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी पावर जेनरेशन के क्षेत्र में गैस पावर, स्टीम पावर, न्यूक्लियर पावर, हाइब्रिड पावर, सॉफ्टवेयर ,इंडस्ट्रीज एप्लीकेशन पर भी कंपनी काम करती है।
स्टॉक की शेयर बाजार में स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.58% की है,तो GE Power india share कंपनी के ऊपर 291.55 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 222.15 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1986.91 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
GE Power india share कंपनी में पिछले 6 महीने में 80% के रिटर्न पिछले 1 साल में 164% के रिटर्न पिछले तीन साल में कंपनी ने 1% रिटर्न,तो 5 साल में 18% गिरावट दर्ज है।
टाटा पावर कंपनी से मिला ऑर्डर
वर्तमान में GE Power india share कंपनी के पास 3699 करोड़ की ऑर्डर बुक है और आप कंपनी को टाटा पावर कंपनी से लिमिटेड से सर्विस और टरबाइन जेनरेटर सर्विस से जुड़ा हुआ कामकाज का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसकी राशि 6,75,00,000 रुपए की है और यह आर्डर आने वाले 55 दिनों में कंपनी को पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर
170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें