मुकेश अंबानी के दो स्टॉक में हिस्सेदारी की जानकारी

मुकेश अंबानी और उसकी फैमिली में दो स्टॉक में ही बड़ा निवेश है और यह दोनों कंपनियां उनकी ही है शेयर मार्केट में इनकी टोटल नेटवर्थ 4,21,221.49 करोड़ की है तो वह दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जिओ फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में मार्च 2024 के डाटा के अनुसार 19.25% की हिस्सेदारी है, तो जिओ फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड में 20.04% की हिस्सेदारी वर्तमान में मौजूद है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यह कंपनी मुकेश अंबानी के रिफाइनरी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जिसके तहत शेयर मार्केट में इसका 52 वीक हाई लेवल 3029.90 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 2221.05% का है, इस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.31% की है तो इस कंपनी के ऊपर वर्तमान में ₹2,15,823.0 करोड़ का बड़ा कर्ज है तो कंपनी के कुल मार्केट कैप 19,99,080.74 करोड़ का है।

इस कंपनी के अगर निवेशकों को रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में 15% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 15% के ही रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं अगर हम पिछले 3 साल रिवेन्यू ग्रोथ है वो 16.17% का दर्ज है।

साल 2023 में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड जो फाइनेंस सेक्टर की कंपनी बन चुकी है, इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 43% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 50% से अधिक इस स्टॉक में रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो इस कंपनी की जो प्रमोटर्स की होल्डिंग है वह 47.12% की है तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,26,844.01 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है इस कंपनी के अगर हम पिछले 3 साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है तो – 50% का वर्तमान में दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न

रेल विकास निगम कंपनी को वर्तमान में 160 करोड़ का आर्डर प्राप्त,पिछले 6 महीने में भी 112% के शानदार रिटर्न

वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का 12 रूपये का डिविडेंड, डिविडेंड एक्स रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी

केबल बनाने वाली कंपनी को हरियाणा और पंजाब से मिले ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group