वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का 12 रूपये का डिविडेंड, डिविडेंड एक्स रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी

इलेक्ट्रो रोड और वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने वाली Panasonic Carbon India कंपनी ने निवेशकों को 12 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है,तो हम उसे के बारे में डिटेल जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं वर्तमान में तो यह कंपनी कर्ज मुक्त भी है जिस कारण उसकी वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है।

Panasonic Carbon India कंपनी के सालाना तौर पर नतीजे की जानकारी ले तो कंपनी ने 51.31 करोड़ के नेट सेल्स पर 18.59 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, यही मुनाफा मार्च 2023 में 12.83 करोड़ का था, तो मार्च 2022 में 15.35 करोड़ का था तो साथ में मार्च 2024 के तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12.49 करोड़ के नेट सेल्स पर 4.65 करोड़ का हासिल किया है।

panasonic carbon india dividend

साल 2023 के पूरे साल में कंपनी 12 रुपए का ही डिविडेंड जून महीने में ही दिया था वह भी फाइनल के स्वरूप में इससे पहले साल 2022 में भी कंपनी ने जून महीने में ₹12 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने फिर से ₹12 का ही डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में दिया है और इसकी एक्स डेट 19 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 20 जून 2024 की है।

पिछले 1 साल में 46% के सीएजीआर रिटर्न तो Panasonic Carbon India कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.09% का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.27% की दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 275.71 करोड़ का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..Tata Power Share के बिजनेस को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group