Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न

कंप्रेसर और पंप का मैन्युफैक्चर करने वाली Roto pump कंपनी ने निवेशकों को यह जानकारी शेयर मार्केट द्वारा दिए की कंपनी को 14.40 करोड़ का पंप का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और इसकी जानकारी कंपनी ने 15 जून 2024 के मार्केट बंद के दिन दी गई है, स्टॉक में पिछले 3 महीने में निवेशकों को 30% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं तो साथ में इस कंपनी की वर्तमान की स्थिति भी अच्छी है।

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 67. 26%

कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 488 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 300 रुपए का दर्ज है,Roto pump कंपनी के ऊपर वर्तमान में केवल 37.99 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 67. 26% की तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1459.51 करोड़ का है।

Roto pump company got order

Roto Pumps Ltd कंपनी के बारे में

Roto pump कंपनी की शुरुआत 40 साल पहले राम रतन गुप्ता इसकी शुरुआत की थी यह कंपनी पंप मैन्युफैक्चरर करने के साथ कुछ एसेसरीज का भी मैन्युफैक्चर करती है,तो उसमें गेज, रिलीफ वाल्स, प्रेशर स्विच, स्टेनर्स जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

आर्डर की कुल राशि 14.40 करोड़

शेयर मार्केट को 15 जून 2024 में मिली जानकारी के अनुसार Roto pump कंपनी को जीपीएस रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड कंपनी के तरफ से बायोगैस प्लांट के सप्लाई के लिए कैविटी पंप का आर्डर प्राप्त हुआ है और इस आर्डर की कुल राशि 14.40 करोड़ की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..Tata Power Share के बिजनेस को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group