गोदावरी पावर कंपनी का 301 करोड़ का बायबैक,पिछले 1 साल का रिटर्न 121%

गोदावरी पावर कंपनी जो स्टील और आयरन प्रोडक्ट विभाग में काम करती है, इस कंपनी ने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए 301 करोड़ का बाय बैक जारी किया है इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर मार्केट को दी है,तो इस आर्टिकल में बाय-बाय की पूरी जानकारी लेने वाले है

गोदावरी पावर शेयर में जो 301 करोड़ का बाय-बाय रखा है असल में यह कंपनी अपने ही शेयर खरीदने वाली है और उसकी राशि 301 करोड़ की रखी गई है और जो बायबैक की प्राइस है वह भी कंपनी ने 1400 रुपए की रखी गई है और वर्तमान में स्टॉक 1083 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का रि पर्चेस का जो प्राइस है जो वर्तमान प्राइस से अधिक है जिस कारण स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्द हो सकती है लेकिन कंपनी का जो बायबैक है वह 28 जून तक चलने वाला है मतलब कंपनी अपने शेयर 28 जून तक 1400 रुपए पर खरीदने वाली है।

कंपनी का 52 वीक हाई लेवल ₹1100 का तो 52 वीक लो लेवल 461 रुपए का है तो वर्तमान में यह 1083 रुपए पर ट्रेड कर रहा है कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 14,722.84 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर केवल 142.96 करोड़ का ही कर्ज है।

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.26% की दर्ज तो कंपनी के पास ₹650.45 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है रिटर्न के मामले में इस कंपनी निराश नहीं किया है क्योंकि कंपनी लगातार अच्छे रिटर्न देती आ रही है कंपनी में पिछले 5 साल में 83% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 121% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 60% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है, कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 87% का है जो काफी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न

रेल विकास निगम कंपनी को वर्तमान में 160 करोड़ का आर्डर प्राप्त,पिछले 6 महीने में भी 112% के शानदार रिटर्न

वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का 12 रूपये का डिविडेंड, डिविडेंड एक्स रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी

केबल बनाने वाली कंपनी को हरियाणा और पंजाब से मिले ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group