मुकुल अग्रवाल की बैंक सेक्टर के स्टॉक ने चौथी तिमाही में की कमाल की ग्रोथ,Suryoday Small Finance Bank share q4 result।

बैंक प्राइवेट सेक्टर की Suryoday Small Finance Bank share कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में काफी अच्छे आंकड़े पेश किए हैं, जिसके तहत अभी स्टॉक में काफी तेज दर्ज हो रही है और साथ में इस स्टॉक में मुकुल अग्रवाल जी की भी बड़ी हिस्सेदारी मौजूद है।

बैंक की शुरुआत 2008 को सूर्योदय माइक्रोफाइनेंस नाम से इसकी शुरुआत भास्कर बाबू,रामचंद्र और गणेश राव ने इसकी शुरुआत की थी यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसको 2009 को आरबीआई लाइसेंस रिसीवड हुआ है वर्तमान में यह कंपनी फोन बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग, टैबलेट बैंकिंग पर भी काम करती है।

Suryoday Small Finance Bank share q4 result

Suryoday Small Finance Bank share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 22.4% की है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1936.57 करोड़ का है, तो कंपनी का ROE 5% का तो ROCE 6.26% का दर्ज है।

कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में कमाल की ग्रोथ हासिल की है क्योंकि सालाना तौर पर अगर हम 2022-23 में देखें तो वहां पर वर्तमान में 50% की डिपॉजिट बढ़त हासिल की है और साथ में एडवांस में भी कंपनी ने 41% की बढ़त हासिल की है जिस कारण अब इस स्टॉक में कमल की तेजी दर्ज होते हुए इस स्टॉक में अब अपर सर्किट लगा है।

मुकुल अग्रवाल जो भारतीय शेयर बाजार के एक सफल निवशेक है उनकी टोटल नेटवर्थ 5122.12 करोड़ की है, दिसंबर 2023 के डाटा के अनुसार Suryoday Small Finance Bank share में 2.83% की हिस्सेदारी खरीदी है, जहां पर वर्तमान की टोटल वैल्यू 54.84 करोड़ की हो रही है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर

3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड

डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड

वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड

1 thought on “मुकुल अग्रवाल की बैंक सेक्टर के स्टॉक ने चौथी तिमाही में की कमाल की ग्रोथ,Suryoday Small Finance Bank share q4 result।”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group