ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अलग-अलग पार्ट बनाने वाली कंपनी Sundaram clayton Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 5.15 रुपए का हर स्टॉक पर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है।
1962 में हुई है यह कंपनी ऑटोमोबाइल के सेक्टर में कंपोनेंट्स का मैन्युफैक्चर करने वाला भारत का एक बड़ा ग्रुप है इसके तहत यह कंपनी कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर कार, टू व्हीलर के क्षेत्र में अल्युमिनियम प्रेशर,डाई कास्टिंग का मैन्युफैक्चर के साथ उनके प्रोडक्ट की रेंज बहुत बड़ी है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो Sundaram clayton Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,840.08 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 3,016.53 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 74.45% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 2,029.77 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
कंपनी का 3 साल पहले कुल नेट प्रॉफिट सालाना तौर पर 75.84 करोड़ का था जो अब वर्तमान में 2023 के डाटा के अनुसार 273.11 करोड़ का हुआ है मतलब कंपनी ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है।
Sundaram clayton Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 5.15 रुपए का हर स्टॉक पर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 4 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 4 अप्रैल 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।
Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट