इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट बनाने वाली Skipper Share कंपनी को 736 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह कंपनी ने पिछले 1 साल में 262% के बंपर रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Skipper Ltd.
Skipper share company details
1981 में स्थापित स्कीपर लिमिटेड कंपनी विश्व भर की ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन टावर और पोल स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरर करने में एक लीडिंग कंपनी है, कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत सहित अन्य 20 देश में भी करने में यह कंपनी कामयाब हुई है और साथ में कंपनी के पावर प्रोडक्ट में फास्टनर्स, टॉवर एसेसरीज, पोल्स,एंगल, सोलर स्ट्रक्चर, एचडीडी प्रोजेक्ट, टावर EPC,ट्रांसमिशन टावर जैसे प्रोडक्ट भी शामिल है।
शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति
कंपनी के वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.89% की दर्ज है, तो Skipper Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 484.02 करोड़ का कर्ज और साथ में कंपनी के पास 31.08 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,991.20 करोड़ का है।
पिछले 1 साल में 262 % रिटर्न
पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 262 % रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 79% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 43% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है, मतलब Skipper Share कंपनी ने शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म हो निवेशकों को निराश नहीं किया है।
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 737 करोड़ का ऑर्डर
स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 362.50 रुपए का है, तो Skipper Share कंपनी स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 85.20 रुपए का है, कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा यह जानकारी दी है कि कंपनी को पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 737 करोड़ का डिजाइन और सप्लाई करने का 765 KV ट्रांसमिशन लाइन का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर
170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सब