पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन का कामकाज करने वाली है भारत सरकार की Sjvn Share कंपनी को नया सोलर प्रोजेक्ट हासिल किया है और साथ में इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 267% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
SJVN Ltd.
Sjvn Share कंपनी के बारे में,
कंपनी को 24 में 1988 में भारत सरकार के पावर मिनिस्टर द्वारा इसे स्थापित किया गया है,असल में यह हिमाचल प्रदेश सरकार और भारत सरकार के तहत इस योजना के तहत इसे शुरू किया गया था, कंपनी वर्तमान में कामकाज की बात करें तो कंपनी सोलर पावर, हाइड्रो पावर,विंड पावर,थर्मल पावर का कामकाज करती है।
कंपनी के जो कामकाज है, वह अधिकतर बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड के साथ हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में यह कंपनी काम करती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूटान और नेपाल देश तक कंपनी ने सफलतापूर्वक काम भी किए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85%
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज है जो काफी अच्छी और साथ में Sjvn Share कंपनी के पास 3,030.25 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 47,511,22 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 7,140.13 करोड़ का कर्ज भी है।
कंपनी ने पिछले 1 साल में 267% के रिटर्न
कंपनी दो-तीन सालों से अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है क्योंकि Sjvn Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 267% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 94% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 40% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को मिला नया सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर
वर्तमान में स्टॉक 52 वीक हाई लेवल 170.45 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 30.39 रुपए का है,Sjvn Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी रविवार को शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि कंपनी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम द्वारा एक नीलामी के तो 200 मेगा वाट तो सोलर प्रोजेक्ट कंपनी को आर्डर मिला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर