कर्ज मुक्त फार्मास्यूटिकल कंपनी का 50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा,Sanofi India Share dividend news hindi।

फार्मास्यूटिकल के सेक्टर में काम करने वाली Sanofi India Share कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 1,016.90 करोड़ की फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।

Sanofi India Ltd.

Sanofi India Share कंपनी का कामकाज

सनोफी इंडिया लिमिटेड यह कंपनी ह्यूमन हेल्थ को लेकर फार्मासिस्ट के क्षेत्र से दवाइयां बनाने का काम करती है तो कंपनी फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट में ऑलस्टार, अपिद्रा, अरवा,म्योरिल,प्लेविक्स,टेलसाइट जैसी प्रोडक्ट शामिल है,तो साथ में कंपनी वैक्सीन बनाने का काम भी करती है तो उसमें avaxim,polio, Shan tt,adacel नाम शामिल है।

Sanofi India Share dividend news hindi

वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत

Sanofi India Share कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है,क्योंकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,981.94 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.4% की है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ 1,016.90 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है।

कंपनी ने 50 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

साल 2023 में कंपनी में एक साथ दो डिविडेंड भी दिए थे और अब Sanofi India Share कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 7 मार्च 2024 की रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट भी 7 मार्च 2024 की दी गई है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

पिछले 5 साल में 8% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 1.1%के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में Sanofi India Share कंपनी ने 48% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर

100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर

170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका

Leave a Comment

Join WhatsApp Group