आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाली R Systems Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
R Systems International को 1993 में सतेंद्र सिंह rekhi ने स्थापित किया है, यह कंपनी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बीपीओ सर्विस कंपनी है कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से 9001: 2000 से प्रमाणित है, तो कंपनी IPLM सर्विस, एंटरप्राइजेज एप्लीकेशन सर्विस, बीपीओ सर्विस, हाईटेक, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विस, ह्यूमन रिसोर्स पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी के वर्तमान के प्रमोटर की होल्डिंग 51.93% दर्ज है,तो R Systems Share कंपनी के ऊपर केवल 2.04 करोड़ का कर्ज है, लेकिन कंपनी के पास 83.04 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी को आप वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी कह सकते हैं, कंपनी का कल मार्केट कैप 5,341.99 करोड़ का है।
कंपनी का पिछले 3 साल का इनकम ग्रोथ 27.7% का, तो प्रॉफिट एवरेज ग्रोथ 29.84% का है जो काफी अच्छा है और साथ में R Systems Share कंपनी में पिछले 1 साल में 76% के रिटर्न और पिछले तीन साल में 58% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी पिछला डिविडेंड 2023 के साल में 6.80 रुपए का दिया था और अब R Systems Share कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 28 मार्च 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 28 मार्च 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
2023 में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी का अब 45% डिविडेंड की घोषणा
कर्ज मुक्त Nocil Share को मिले मोतीलाल ओसवाल के 35% रिटर्न की टारगेट