इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में फाइनेंस करने वाली Rec Share कंपनी में अपने निवेशों को 45% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साल 2023 में इस स्टॉक ने पूरे साल में निवेशकों को 4 बार डिविडेंड दिया था और साथ में इस स्टॉक ने उसे दौरान पिछले 1 साल में 257% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1969 को हुई है और यह भारत सरकार के पावर मिनिस्टर द्वारा नवरत्न में भी यह कंपनी शामिल है, कंपनी अधिकतर इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंस देने में भारत की एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,18,587.24 करोड़ का है, तो Rec Share कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 52.63% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.8% का दर्ज है।
Rec Share ने साल 2023 के पूरे सालों में चार बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 3.25 रुपए का डिविडेंड दिया था उसके बाद जुलाई 2023 में 4.35 रुपए का डिविडेंड, फिर अगस्त 2023 में 3 रुपए का डिविडेंड फिर नवंबर 2023 में 3.50 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
वर्तमान में स्टॉक का 52 भी हाई लेवल 524 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 113.15 रुपए का दर्ज है,तो कंपनी ने साल 2024 के लिए Rec Share कंपनी ने 4.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 28 मार्च 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 28 मार्च 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर