रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर,Oriental Rail Infra Share news hindi।

लकड़ी और लकड़ी के क्षेत्र में बिजनेस करने वाली कंपनी Oriental Rail Infra Share को रेल मंत्रालय की तरफ से 1249 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 428% के बंपर रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Oriental Rail Infrastructure Ltd

Oriental Rail Infra Share company information

ओरिएंटल वेनियर प्रोडक्ट नाम से इस कंपनी को 1991 में महाराष्ट्र के शाहपुर में स्थापित किया गया है और यह कंपनी का मुख्य कामकाज की बात करें तो लकड़ी और लकड़ी के ऊपर डिजाइन के साथ लेमिनेशन करने का इनका बिजनेस से साथ में यह भारतीय रेल के लिए रेल के डिब्बे,सीट का निर्माण के भी कंपनी के पास ऑर्डर है,कंपनी के अगर हम मुख्य क्लाइंट की बात करें तो उसमें भारतीय रेल, बीएमएल, जिंदल, बेल, टीटागढ़ जैसे कंपनियां भी शामिल है।

Oriental Rail Infra Share news hindi

कंपनी के ऊपर केवल 47.31 करोड़ का कर्ज

कंपनी का कल मार्केट कैप 1,444.50 करोड़ का है, तो Oriental Rail Infra Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.85% की है, तो कंपनी के ऊपर केवल 47.31 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 20.32 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।

पिछले 1 साल में 428% के रिटर्न

पिछले 1 साल में निवेशकों को इस स्टॉक में बंपर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं क्योंकि स्टॉक में पिछले 1 साल में 428% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 203% के रिटर्न, तो पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 45% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

रेल मंत्रालय से मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर

पिछले 1 साल से भारतीय रेल से इस Oriental Rail Infra Share कंपनी को लगातार अच्छे खासे आर्डर प्राप्त हो रहे हैं और आप इसे 3055 BOXNHL बोगी ओपन वैगन फिटेड का वैगन का आर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी कुल वैल्यू वर्तमान में 1249 करोड़ की है और यह आर्डर कंपनी को 31 अगस्त 2024 तक सप्लाई भी करना है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टावर का स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी को मिला 737 करोड़ का ऑर्डर

टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर

100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर

170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका

Leave a Comment

Join WhatsApp Group