टाटा कंपनी से 100 रुपए स्टॉक को मिला 39,53,00,000 का आर्डर,पिछले 1 साल में 173% की रिटर्न,Marine Electricals Share news hindi।

इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट के सेक्टर में काम करने वाली Marine Electricals Share कंपनी को टाटा कंपनी से 39,53,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक को मझगांव डॉकयार्ड कंपनी से भी आर्डर प्राप्त हुआ है और इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में एक 173% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Marine Electricals (India) Ltd

Marine Electricals Share कंपनी की जानकारी

मरीन इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र, मुंबई से रजिस्टर्ड कंपनी है, इसकी शुरुआत 4 दिसंबर 2007 को हुई है और कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर का काम करती है और साथ में कंपनी डाटा सेंटर, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसे कामकाज करती है कंपनी का अधिकतर ऑर्डर मरीन सेक्टर,इंडियन नेवी, कमर्शियल बिल्डिंग से आते हैं।

Marine Electricals Share news hindi

प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.87% की दर्ज

कंपनी का कुल मार्केट कैप 1358.29 करोड़ का है, तो Marine Electricals Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 55.83 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.87% की दर्ज है, तो 16.13 करोड़ की फ्री कैश फ्लो कंपनी के पास उपलब्ध भी है।

पिछले 1 साल में 173% के रिटर्न

पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 60.17% का दर्ज है,तो Marine Electricals Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 173% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 56% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड से 39,53,00,000 रुपए का प्रोजेक्ट प्राप्त

Marine Electricals Share कंपनी में शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि कंपनी को टाटा कंपनी के टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड से 39,53,00,000 रुपए का जो प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है वह गुजरात में स्थित मेकिंग पायलट प्रोजेक्ट के लिए BUSDUCT और BUSBAR कूलिंग सिस्टम के मैन्युफैक्चर सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर 8 महीने में कंपनी को पूरा भी करना है और साथ में कंपनी को मझगांव डॉकयार्ड से 22,70,00,000 रुपए का आर्डर मिला है वह कंपनी को 10 महीने में पूरा भी करना है उसमें इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम जैसे मैन्युफैक्चर सप्लाई का आर्डर शामिल है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर

100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर

170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका

300 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 स्टॉक पर 7 बोनस शेयर देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group