इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली Mahindra EPC Share को वर्तमान में 13,20,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह स्टॉक अब 130 रुपए के आसपास भी ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 साल का रिटर्न 44% का दर्ज है।
Mahindra EPC Irrigation Ltd कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई है कंपनी के पास 680 डीलर का सपोर्ट वर्तमान में दर्ज है तो साथ में कंपनी एग्रीकल्चर के क्षेत्र में फार्मर के तहत एडवांस्ड इक्विपमेंट बनाने का काम करती है तो उसमें कंपनी drip irrigation,kimneer dripper,fertigation equipment,integrated ड्रिपलाइन जैसे काम शामिल है।
कंपनी का कूल मार्केट कैप 364.68 करोड़ का है, तो Mahindra EPC Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 15 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 7.03 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.26% की है जो अच्छी मानी जाएगी।
कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 9% के गिरावट में दर्ज है, तो साथ में Mahindra EPC Share कंपनी में पिछले 3 साल में 3% की गिरावट ,तो पिछले 5 साल में 2% की गिरावट, पिछले 1 साल में कंपनी में 44% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
Mahindra EPC Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 13,20,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर वाटर यूजर संगठन के सप्लाई और माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर आने वाले एक साल में कंपनी को पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड