रेडीमेड गारमेंट सेक्टर की कंपनी Lorenzini share कंपनी ने 11 शेयर पर 6 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 342.6% के बंपर रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Lorenzini Apparels private limited कंपनी की शुरुआत 9 मई 2007 को हुई है, यह कंपनी रेडीमेड गारमेंट का डिजाइन और मार्केटिंग का कंपनी का मुख्य कामकाज है तो उसमें कंपनी सेमी फॉर्मल, कैजुअल वेयर, वूमेन कैजुअल जैसे प्रोडक्ट बनाती है, तो कंपनी के मार्केट में मोनटेल, मुनेरो, मोंटेल , कैल्गरी जैसे ब्रांड नाम शामिल है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 422.08 करोड़ का है, तो Lorenzini share कंपनी के ऊपर 10.82 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रोमोटर की होल्डिंग 62.91% की है, तो कंपनी का ROE 17.82% का, तो ROCE 21.13% का दर्ज है।
कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 89.81% का दर्ज है, तो साथ में Lorenzini share कंपनी ने पिछले 1 साल में 342% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 264% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 138% के रिटर्न इस स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी में इससे पहले ना डिविडेंड दिया है, ना बोनस दिया है, पर अब Lorenzini share कंपनी ने निवेशकों को 11 शेयर पर 6 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 28 मार्च 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 28 मार्च 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
2023 में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी का अब 45% डिविडेंड की घोषणा
कर्ज मुक्त Nocil Share को मिले मोतीलाल ओसवाल के 35% रिटर्न की टारगेट
Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।