रेल के लिए वैगंस का निर्माण करने वाली Jupiter Wagons Share कंपनी को रेल मंत्रालय से 956 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक की जो प्रमोटर्स की होल्डिंग है वह 70.12% की दर्ज है और साथ में इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 270% के अच्छे रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Jupiter Wagons Ltd
Jupiter Wagons Share कंपनी के बारे में,
जूपिटर वैगंस लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 28 सितंबर 1979 में कमर्शियल इंजीनियर और बॉडीबिल्डर को कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत कानपुर में हुई थी, यह कंपनी मुख्य रूप से व्हीकल बॉडी का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है और साथ में कंपनी वैगंस मैन्युफैक्चर का भी काम करती है कंपनी के क्लाइंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, भारतीय रेल जैसे बड़े नाम शामिल है।
कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 70.12% की दर्ज
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है, Jupiter Wagons Share कंपनी की कुल मार्केट कैप 15,042.53 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 287.67 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 166.07 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 70.12% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 75% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 150% का दर्ज है।
प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 865.30% का दर्ज
Jupiter Wagons Share कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 865.30% का दर्ज है, तो कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 156% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले तीन साल में 171% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 270% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
रेल मंत्रालय से 956 करोड़ ऑर्डर
कंपनी में शेयर बाजार को अभी-अभी खबर दी है कि Jupiter Wagons Share कंपनी को भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा 956.87 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है असल में यह आर्डर कंपनी को 2237 वैगन का मैन्युफैक्चर और उसकी सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर
170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका
300 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 स्टॉक पर 7 बोनस शेयर देने की घोषणा