ग्लोबल मार्केट में एग्रो प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली Gujarat Ambuja Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 57% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Gujarat Ambuja Exports Ltd
Gujarat Ambuja Share कंपनी का कामकाज
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट जो 1991 में स्थापित हुई है यह कंपनी ग्लोबल मार्केट में एग्रो प्रोडक्ट की बिक्री करती है, तो उसमें अगर हम देखें तो यह कंपनी एडिबल ऑयल, सोया फ्लावर, कॉटन यार्न, बायो केमिकल, वनस्पति घी जैसे प्रोडक्ट सेल करती है।
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.84%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,152.77 करोड़ का है,तो Gujarat Ambuja Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.84% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 220.67 करोड़ का कर्ज़ है, तो साथ में कंपनी के पास 100.18 करोड़ की फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 31.31% का दर्ज है, तो साथ में Gujarat Ambuja Share कंपनी ने पिछले तीन साल में 41% की रिटर्न, तो पिछले एक साल में 57% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 40% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
1 शेयर पर 1 बोनस शेयर की घोषणा
कंपनी ने शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि Gujarat Ambuja Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 स्टॉक पर 1 बोनस से देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 15 मार्च 2024 की रखी गई है, तो साथ में रिकॉर्ड डेट भी 16 मार्च 2024 की है, इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 420 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 227.95 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टावर का स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी को मिला 737 करोड़ का ऑर्डर
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर