Goodyear india Share का 26 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड घोषणा।

टायर का मैन्युफैक्चर करने वाली Goodyear india Share कंपनी ने निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है, तो कंपनी के वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 1.86% का दर्ज है।

Goodyear India Ltd

Goodyear india Share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1922 में हुई है वर्तमान में कंपनी के दो मैन्युफैक्चरर प्लांट बल्लबगढ़ और औरंगाबाद में स्थित है कंपनी टायर का मैन्युफैक्चर के साथ उसका मार्केटिंग करने का काम करती है कंपनी के जो टायर है उसमें पैसेंजर टायर, लाइट ट्रक टायर, ट्रक टायर, फर्म टायर जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं।

goodyear india share dividend

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, जो एक बहुत ही अच्छी बात है,Goodyear india Share कंपनी के पास 162.56 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.86% का है, तो कंपनी का ROE 18.68% का तो ROCE 25.74% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 3294.94% का दर्ज है।

साल 2022 में इस कंपनी ने ₹100 का डिविडेंड दिया था

डिविडेंड के मामले में यह कंपनी काफी अच्छी मानी जाएगी क्योंकि साल 2022 में इस Goodyear india Share कंपनी ने ₹100 का डिविडेंड पूरे साल में दिया था ,उससे पहले 2021 में ₹80 का डिविडेंड पूरे साल में दिया था और आप पिछले साल साल 2023 में इस स्टॉक में थोड़ा कम डिविडेंड दिया है जो ₹26.50 रुपए का था और अब साल 2024 में कंपनी ने फिर से ₹26 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट है, वह 12 फरवरी 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 12 फरवरी 2024 की है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

Goodyear india Share कंपनी का स्टॉक 1428 रुपए पर ट्रेड कर  रहा है,तो 52 वीक हाई लेवल 1491 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 1017 रुपए का है,कंपनी ने पिछले 5 साल में 9% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 13% रिटर्न ,तो कंपनी ने 33% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 18.81% का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल

Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न

10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर

Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group