50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल,IRB infra share news in hindi

भारत में अधिकतर हाईवे प्रोजेक्ट पर काम करने वाली IRB infra share कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी ने अपने औरंगाबाद लिमिटेड ने हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 1720 करोड रुपए का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीता है, जिसके तहत अभी स्टॉक में भारी हलचल शेयर बाजार में नजर आ सकती है साथ में इस टाक ने पिछले 6 महीने में 100% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

IRB Infrastructure Developers Ltd

IRB infra share कंपनी की जानकारी

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत 1998 में हुई है यह भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है कंपनी वर्तमान में हाईवे प्रोजेक्ट, BOT प्रोजेक्ट,HAM प्रोजेक्ट, TOT प्रोजेक्ट,एयरपोर्ट डिवीजन और इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती है।

IRB infra share news in hindi

2023 में स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, क्योंकि जनवरी-फरवरी में यह स्टॉक 22 पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद अच्छी खासी लगातार तेजी दर्ज करते हुए इस स्टॉक में 51.45 रुपए का 52 वीक हाई लेवल भी बनाया था, इस दौरान पिछले 1 साल में निवेशकों को 88% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 100% की रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में 51% के रिटर्न स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

कुल मार्केट कैप 30,617.73 करोड़

वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 30,617.73 करोड़ का है, तो IRB infra share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 34.39% की, तो कंपनी के पास 1,678.53 करोड़ की राशि फ्री में भी उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5830.04 करोड़ का कर्ज भी है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ पर 60% के तो प्रॉफिट ग्रुप 16.41% का दर्ज है।

स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड

IRB infra share कंपनी के एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को औरंगाबाद tolave लिमिटेड के एक हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 1720 करोड रुपए का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीता है, हाल ही में यह जानकारी NHAI ने दिए की कंपनी को 1720 करोड रुपए का मुवाजा देने का निर्देश किया है असल में यह प्रोजेक्ट 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गया था और इसे 26 दिसंबर 2017 को पूरा भी करना था,पर काम 24 सितंबर 2020 को पूरा किया गया लेकिन इस प्रोजेक्ट के देरी का प्रमुख कारण जमीन को हासिल करने में देरी हो गई थी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

120 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर देने की घोषणा

40 रुपए के नीचे स्टॉक को RBI की मंजूरी,स्टॉक में लग सकते हैं अब पंख

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group