GE Power Share को मिला 12,35,46,000 का ऑर्डर,कंपनी की ऑर्डर बुक 3,699 करोड़,पिछले 3 महिने में 45% रिटर्न।

पावर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सप्लाई और मैन्युफैक्चर करने वाली GE Power Share कंपनी को 12,35,46,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,साथ में इस कंपनी की ऑर्डर बुक 3,699 करोड रुपए के आसपास चली गई है, साथ में इस कंपनी ने पिछले 3 महीने में 45% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

GE Power India Ltd

GE Power Share कंपनी की जानकारी

कंपनी का शुरू का नाम जो ALSTOM इंडिया लिमिटेड था,जिसे बदलकर अब GE Power india limited कर दिया गया है यह कंपनी इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरर ,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सप्लाई प्रोडक्ट और सॉल्यूशन पर कंपनी काम करती है, कंपनी की इंजीनियरिंग सेंटर नोएडा और कोलकाता में स्थित है, कंपनी प्रोडक्ट और सर्विस की बात करें तो उसने कंपनी गैस पावर, स्टीम पावर, न्यूक्लियर पावर, हाइड्रो पावर, सॉफ्टवेयर, इंडस्ट्रीज और एप्लीकेशन पर भी काम करती है, तो कंपनी का बिजनेस की बात करें तो कंपनी बॉयलर,मिल, एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम,ऑटोमेशन एंड कंट्रोल, सर्विसेज और गैस पावर सिस्टम पर भी कंपनी काम करती है।

GE Power Share news

प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.58%

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.58% की दर्ज है,तो GE Power Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 291.55 करोड़ का कर्ज है साथ में कंपनी के पास 222.15 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,662.20 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% का वर्तमान में दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

लॉन्ग टर्म ने इस स्टॉक में निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि GE Power Share कंपनी में पिछले 5 साल में 20% की गिरावट, तो पिछले तीन साल में 2% की गिरावट दर्ज की है, लेकिन कंपनी पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके तहत इसे स्टॉक में पिछले 1 साल में 93% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 31% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 45% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

ऑर्डर बुक 3,699 करोड

GE Power Share कंपनी के वर्तमान की जो ऑर्डर बुक है वह 3699 करोड रुपए की है तो कंपनी को वर्तमान में 12,35,46,000 रुपये का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के तहत नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के तरफ से आर्डर प्राप्त हुआ है लेकिन साल 2024 में एक महीने में यह पांचवा आर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल

120 रुपए के मिनिरत्न स्टॉक को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group