Ratings सेक्टर की Crisil Share कंपनी ने निवेशकों को प्रतिशेयर 28 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश है और वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
CRISIL Ltd
Crisil Share कंपनी की जानकारी
crisil limited जो रेटिंग की एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत कंपनी बॉन्ड रेटिंग, बैंक लोन रेटिंग,एसएमई रेटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर एडवाइजरी का भी कंपनी काम करती है कंपनी में अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, पोलैंड ,चीन, सिंगापुर और यूएई करने में कामयाब हुई है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त और कंपनी के पास 108.15 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 66.65% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 36,654.64 करोड़ का है।
पिछले 1 साल में 64% के रिटर्न
कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 58% का तो रेवेन्यू ग्रोथ 22.36% का दर्ज है, तो साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में 37% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 64% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
झुनझुनवाला ने 5.47% की हिस्सेदारी खरीदी
राकेश झुनझुनवाला के जाने के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को संभाल रही है तो उनकी टोटल नेटवर्थ वर्तमान में 40,300.72 करोड़ की है, तो उन्होंने Crisil Share कंपनी में दिसंबर 2022 में 5.47% की हिस्सेदारी खरीदी है जिसकी वर्तमान में वैल्यू 2002.40 करोड़ की हो रही है।
2023 में स्टॉक ने 4 बार डिविडेंड
साल 2023 में Crisil Share ने 4 बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले डिविडेंड मार्च 2023 में 23 रुपए का उसके बाद में मई 2023 में 7 रुपए का, फिर अगस्त 2023 में 8 रुपए का और नवंबर 2023 में 11 रुपए का डिविडेंड दिया था।
कंपनी का 28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
वर्तमान में जो डिविडेंड यील्ड Crisil Share कंपनी का 1.08% का है, जो काफी अच्छा है और अब कंपनी में 28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 28 मार्च 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 1 अप्रैल 2024 की तय की गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
2023 में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी का अब 45% डिविडेंड की घोषणा
कर्ज मुक्त Nocil Share को मिले मोतीलाल ओसवाल के 35% रिटर्न की टारगेट