बैंक पब्लिक सेक्टर bank of Maharashtra Share जो पीएसयू में शामिल है उसको मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट टर्म के बुलिश के टारगेट दिए हैं और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 153% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कंपनी की शुरुआत 16 सितंबर 1935 में हुई है वर्तमान में यह कंपनी भारत सरकार के पब्लिक सेक्टर बैंक में शामिल है जिसके तहत कंपनी डिपॉजिट, सेविंग, पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन,demat सर्विस, क्रेडिट कार्ड, एनआरआई बैंकिंग जैसी सुविधा प्रदान करती है।
पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 88.49% का है जो काफी अच्छा है और साथ में bank of Maharashtra Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 36% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 45% की रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 153% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है।
वर्तमान में कंपनी का कल मार्केट कैप 46,099.74 करोड़ का है, तो bank of Maharashtra Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 86.46% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.99% की,तो कंपनी का ROE 19.68% का, तो ROCE 18.40% का दर्ज है।
वर्तमान में स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 69.45 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 25.30 रुपए का है, वर्तमान में यह स्टॉक 65.10 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, लेकिन मोतीलाल ओसवाल ने bank of Maharashtra Share इसे एक वीक के लिए बुलीश के टारगेट देते हुए यह स्टॉक 71 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड