बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी किया डिविडेंड,पिछले 1 साल में 65% रिटर्न

बैंक पब्लिक सेक्टर की बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछले 1 साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न भी दिए और अब कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 2.23% का दर्ज है जो अच्छा माना जाएगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछले एक साल में निवेशकों को 65% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो साल 2023 में इस स्टॉक में निवेशकों को ₹2 का डिविडेंड जून 2023 में दिया था और अब कंपनी ने 2.80 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जून 2024 की रखी गई है तो एक्स डेट भी 18 जून 2024 की है।

bank of india dividend 2024

बैंक के सालाना तोर ऊपर अगर हम देखे तो कंपनी ने मार्च 2024 के सालाना नतीजे में 60,709.49 करोड़ का इंटरेस्ट अर्न पर कंपनी ने 6317.92 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो काफी बेहतर है, क्योंकि मार्च 2023 में आए सालाना तौर पर नेट प्रॉफिट कंपनी का 4022.94 करोड़ का था मतलब 2000 करोड़ के ऊपर कंपनी ने नेट प्रॉफिट में बढ़त हासिल की है।

वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 158 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 69.41 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, तो का बैंक का कुल मार्केट कैप 57,249.80 करोड़ का,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.38% की वर्तमान में दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न

रेल विकास निगम कंपनी को वर्तमान में 160 करोड़ का आर्डर प्राप्त,पिछले 6 महीने में भी 112% के शानदार रिटर्न

वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का 12 रूपये का डिविडेंड, डिविडेंड एक्स रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी

केबल बनाने वाली कंपनी को हरियाणा और पंजाब से मिले ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group