Apcotex Share की 100% डिविडेंड की घोषणा,Q3 के नतीजे भी जारी किए।

रबर के प्रोडक्ट बनाने वाली Apcotex Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 100% डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इसने क्वार्टर 3 के नतीजे भी पेश किए हैं, साल 2023 में स्टॉक ने दो बार भी डिविडेंड दिया था

Apcotex Industries Ltd

Apcotex Share कंपनी के बारे में,

अपोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत 1980 में हुई है और यह एशियन पेंट की डिवीजन कंपनी है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसमें carboxylsted styrene,nitrile latices,styrene butadiene rubbers जैसे प्रोडक्ट शामिल है यह प्रॉडक्ट पेपर और पेपर प्रोडक्ट, टायर कॉर्ड ,कारपेट, पेंट्स, ऑयल रेजिडेंट गास्केट, कंस्ट्रक्शन, टेक्सटाइल, फुटवियर जैसे क्षेत्र में उपयोग किए जाते हैं कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणीत भी है।

apcotex share dividend news

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,447.08 करोड़ का है, तो Apcotex Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.23% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 151.79 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास 22.35 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 24.75% का दर्ज है, तो कंपनी का ROCE 28.04% का दर्ज है।

तिसरे तिमाही के नतीजे भी किए जारी

कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 257 करोड़ के नेट सेल्स पर Apcotex Share कंपनी ने 11.13 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, लेकिन अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में कंपनी ने 234.13% के नेट सेल्स पर 20.37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो कंपनी के वर्तमान के नतीजे में इनकम में तो ग्रोथ हुई है लेकिन नेट प्रॉफिट में थोड़ी गिरावट नजर आ रही है।

स्टॉक की 100% डिविडेंड की घोषणा

Apcotex Share ने साल 2023 में स्टॉक में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जून 2023 में कंपनी में दूसरा डिविडेंड 3.50 रुपए का दिया था और अब साल 2024 के लिए भी कंपनी ने पहले डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड रखी गई है और इसकी एक्स डेट 5 फरवरी 2024 की रखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल

120 रुपए के मिनिरत्न स्टॉक को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group