आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी की स्पेशल डिविडेंड की घोषणा,Aditya Vision Share dividend news 

रिटेलिंग का बिजनेस करने वाली Aditya Vision Share कंपनी ने अपने निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में भारत के सफल निवशेक आशीष कचोलिया का भी इस स्टॉक में बड़ा निवेश है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 124% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

आशीष कचोलिया जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक है, उन्होंने इस Aditya Vision Share में 84.19 करोड़ की होल्डिंग वैल्यू वर्तमान में है, तो इस स्टॉक में उन्होंने मार्च 2023 में 1.11% की हिस्सेदारी खरीदी थी जो अब दिसंबर 2023 तक बढ़ाकर 1.99% की है।

Aditya Vision Share dividend news

आदित्य विजन प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसकी कंपनी की शुरुआत 31 मार्च 1999 में हुई है,और ये बिहार से रजिस्टर्ड कंपनी है,कंपनी का कामकाज के बात करें तो कंपनी का रिटेलिंग का बिजनेस है तो उसमें अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस, कैमरा, मोबाइल, वाशिंग मशीन,रेफ्रिजरेटर,होम थिएटर जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी क्योंकि Aditya Vision Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,505.97 करोड़ का है कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.19% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर केवल 270.57 करोड़ का कर्ज है।

कंपनी निवेशकों के लिए लगातार डिविडेंड देती आ रही है साल 2023 में 7.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब Aditya Vision Share कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 5.10 रुपए की है और उसकी एक्स डेट 28 मार्च 2024 की है, तो रिकॉर्ड डेट भी रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…

2023 में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी का अब 45% डिविडेंड की घोषणा

कर्ज मुक्त Nocil Share को मिले मोतीलाल ओसवाल के 35% रिटर्न की टारगेट

सऊदी अरब से सरकारी कंपनी को मिला 260 करोड़ का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group