आईटी सॉफ्टवेयर का बिजनेस करने वाली Cyient Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 360% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी ने मार्च 2024 के चौथे तिमाही में स्टेबल प्रदर्शन किया है,तो साल 2023 के पूरे साल में दो बार डिविडेंड भी दिया है।
Cyient limited कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई है, यह कंपनी सॉफ्टवेयर और आईटी सेक्टर में डिजाइन बिल्ड और मेंटेन पार्टनर का काम करती है तो उसमें कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, सेमीकंडक्टर, इंडस्ट्रियल, एनर्जी, हेल्थकेयर, टेलीकम्युनिकेशन, क्षेत्र के लिए अधिकतर काम करती है।
कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड जून 2023 में 16 रुपए प्रति शेयर का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था,उसके बाद नवंबर 2023 के महीने में ₹12 पर डिविडेंड प्रदान किया था।
साल 2024 के लिए Cyient Share कंपनी का पहला डिविडेंड है और डिविडेंड 360 परसेंट का है, इसकी एक्स डेट 21 जून 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट की 22 जून 2024 की है मिलने वाला डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में दिया जाएगा और उसकी राशि 18 रुपए प्रति शेयर की रखी गई है।
Cyient Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त हैं तो साथ में इस कंपनी में पिछले 1 साल में 24 परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो पिछले तीन साल का कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ भी 21.38% का है जो अच्छा माना जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..
Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न