ऑयल एक्सप्लोरेशन करने का बिजनेस करने वाली भारत सरकार की कंपनी ओएनजीसी कंपनी को मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने 1 साल के लिए खरीदारी करने की सलाह देते हुए नए टारगेट दिए हैं साथ में पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 74% के अच्छे रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी ने Q4 में 9869.37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा जो 34,636.69 करोड़ के नेट सेल्स पर हासिल किया था, यही मुनाफा पिछले साल 2023 में 527.86 करोड़ का था और अगर हम तीसरी तिमाही में मुनाफा देखे तो वहां पर मुनाफा 9,535.67 करोड़ का था।
ओएनजीसी कंपनी का स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 292.95 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 155.40 से रुपए का दर्ज है, वर्तमान में यह स्टॉक 275 रुपए ट्रेड कर रहा है और मोतीलाल ओसवाल इसे फंडामेंटल पिक करते हुवे, 340 रुपए के टारगेट दिया है जिसका निवेशकों को 25% से अधिक के रिटर्न 1 साल में मिल सकते हैं।
ओएनजीसी कंपनी का 1 साल का प्रदर्शन देखें तो कंपनी ने पिछले 1 साल से 74.5% के रिटर्न प्राप्त करके दिए और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है 42.34% का है जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी ने पिछले तीन सालों में 30% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
ये न्यूज़ भी जरूर..
Roto pump कंपनी को मिला 14.40 करोड़ का ऑर्डर,3 महिने में 30% रिटर्न