गाड़ियों के पार्ट बनाने वाली Jamna Auto Industries limited के आगे जाकर फ्यूचर में Jamna Auto Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं, इसकी जानकारी आज के पोस्ट के जरिए जानकारी लेने वाले है।
Jamna Auto Share Price Target 2024
कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,403.66 करोड़ का है, जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी के पास केवल 17.78 करोड़ का कर्ज है, जिसे भी कंपनी भविष्य में पूरी तरह से कम करती है, तो साल 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 150 रुपए और दूसरा टारगेट 175 रुपए तक जा सकता है।
Jamna Auto Share Price Target 2025
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 48.76% का है जो काफी अच्छा है भविष्य में भी कंपनी ऐसी ही ग्रोथ हासिल करती है, तो साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 200 रुपये और दूसरा टारगेट 240 रुपए तक जा सकता है।
Jamna Auto Share Price Target 2026
कंपनी के वर्तमान में प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.95% की है जो अच्छी है, लेकिन भविष्य में कंपनी इसमें और अधिक बढ़ोतरी करती है,तो साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 250 रुपए और दूसरा टारगेट 275 रुपए तक जा सकते हैं।
Jamna Auto Share Price Target 2030
3 साल पहले कंपनी का कुल नेट सेल्स मार्च 2021 में 1052.71 करोड़ का था जो 3 साल बाद मार्च 2023 में 2231.83 करोड़ का हुआ है, मतलब कंपनी ग्रोथ कर रही है,जिस कारण साल 2030 में पहिला टारगेट 700 रुपए और दूसरा टारगेट 775 रुपए तक जा सकता है।
Jamna Auto Share की मज़बूती
- कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 49.95% की दर्ज है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 48.76% का दर्ज किया है।
Jamna Auto Share की कमजोरी
- पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 28.22% का दर्ज है।
- कंपनी के उपर 17.18 करोड का कर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर