Yes Bank Share को मिले 203.4 करोड़,पिछले 1 महिने में 15% गिरावट।

बैंक प्राइवेट सेक्टर की Yes Bank Share कंपनी को 203.4 करोड रुपए मिले हैं और इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 15% की गिरावट दर्ज की है,पर कंपनी ने पिछले एक साल में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

katerra india से एक कार्रवाई के तहत इस Yes Bank Share को 203.4 करोड़ की राशि उपलब्ध हुई है,असल में यह कंपनी अमेरिका यूनिट की भारतीय यूनिट है जिसका नाम Katerra india है।

Yes Bank Share received Rs 203.4 crore

katerra india कंपनी के ऊपर yes bank Share से 521 करोड़ का कर्ज था और अभी कंपनी ने 203.4 करोड़ की राशि लौटा दी है, मतलब 40% का हिस्सा रिकवर हुआ है।

Yes Bank Share का पिछले 3 साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 26.90% का हुआ है, जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी ने 3 साल में 15% की रिटर्न, तो पिछले एक साल में 50% के रिटर्न, निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Yes Bank Share कंपनी के वर्तमान की स्थिति देखें तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज हैं तो साथ में कंपनी का कल मार्केट कैप 66,079.83 करोड़ का है, तो कंपनी का ROE 1.95% का,तो ROCE 5.03% का वर्तमान में दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…

20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर

पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा

रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर

सरकारी ऑयल कंपनी का प्रति शेयर 8.50 रुपए का डिविडेंड घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group