Yes Bank Share को मिला 112.81 करोड़ टैक्स का नोटिस।

Yes Bank Share जो भारतीय शेयर बाजार की बैंक प्राइवेट सेक्टर की एक बैंक है, जिसने पिछले 6 महीने से निवेशकों को 34% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और अब इसको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 112.81 करोड़ का डिमांड टैक्स का नोटिस मिला है।

येस बैंक लिमिटेड इस बैंक को 2004 को स्थापित किया गया है वर्तमान की बिजनेस की बात करें तो कंपनी करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट,गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, होम लोन, एजुकेशन लोन जैसे सर्विसेज देने का काम करते और साथ में कंपनी ऑनलाइन इंश्योरेंस, क्लेम, बिल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसे काम करती है।

yes bank share news 2024

येस बैंक शेयर का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 26.90% का है, जो अच्छा माना जाएगा और साथ में कंपनी ने पिछले एक साल में 54% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 34% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Yes Bank Share ने शेयर मार्केट को एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि बैंक को 27 मार्च 2024 को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तहत 112.81 करोड रुपए का टैक्स डिमांड का नोटिस हासिल किया गया है।

बैंक को जब 112.81 करोड रुपए का टैक्स डिमांड का नोटिस मिला तो Yes Bank Share बैंक का यह कहना है कि कंपनी इसके ऊपर कानूनी तौरों का आधार लेकर उचित कार्रवाई करेगा और इस नोटिस के कारण कंपनी के जो गतिविधि और कामकाज इसके ऊपर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ने वाला है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।

Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट

डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group