15 रुपए के स्टॉक ने जारी किया डिवीडेंड,6 महिने में 200% रिटर्न,Vuenow infra Share dividend news hindi।

इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट का बिजनेस करने वाली Vuenow infra Share कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी किया है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल से लगातार अच्छे खासे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और पिछले तीन महीने में इस कंपनी में 170% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी का स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल जो 15.56 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल 4.13 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, कंपनी में डिविडेंड के घोषणा के बाद इसे स्टॉक में कमाल की तेजी दर्ज हो रही है,कंपनी का मार्केट कैप 36.10 करोड़ का है,तो कंपनी के उपर 1.20 करोड़ का कर्ज है।

Vuenow infra Share dividend news hindi

कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं, तो इतनी अच्छी नहीं है,Vuenow infra Share कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न का देखते हैं, तो मार्च 2023 में 54.57 परसेंट की हिस्सेदारी थी, जो अब मार्च 2024 के डाटा के अनुसार कम होकर 36.7 परसेंट की हुई है,मतलब कंपनी लगातार अपनी प्रमोटर की होल्डिंग बेच रही है।

Vuenow infra Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 22 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो एक्स डिविडेंड डेट भी 22 अप्रैल 2024 की है,तो कंपनी ने इसकी घोषणा शेयर मार्केट को 9 अप्रैल 2024 को दी है।

यह एक पेनी स्टॉक है लेकिन इस स्टॉक ने पिछले कुछ महीनो से मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं क्योंकि मार्च 2024 महीने में यह स्टॉक ₹6 के आसपास ट्रेड कर रहा था और अब यह स्टॉक 15.56 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जिस कारण इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 200 परसेंट की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 170 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Leave a Comment

Join WhatsApp Group