रिफ्रेक्टरीज सेक्टर में काम करने वाली Vesuvius India Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 12.75 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की और साथ में स्टॉक ने पिछले 1 साल 100% रिटर्न प्राप्त किए है।
कंपनी की शुरुआत 1916 में हुई है यह कंपनी विश्व स्तर पर रिफ्रेक्टरीज प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर, डिजाइन, इंजीनियरिंग और साथ में डिलीवरी करने में एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, कंपनी में अपने बिजनेस का विस्तार 30 देश में करने में कामयाब हुई है और साथ में कंपनी के 80 मैन्युफैक्चर यूनिट भी है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ Vesuvius India Share कंपनी के पास 465.30 करोड़ का फ्री कैश उपलब्ध है,तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 55.57% के दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 6940.45 करोड़ का है, मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति वर्तमान में काफी मजबूत है।
कंपनी की 5 साल पहले कुल नेट सेल्स 887.04 करोड़ की थी, जो अब वर्तमान में बढ़कर 1,603.13 करोड़ की हुई है, मतलब कंपनी में 5 साल में डबल नेट सेल्स हासिल किए हैं।
Vesuvius India Share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.37% का दर्ज है और अब कंपनी में निवेशकों को 12.75 रुपए का हर स्टॉक पर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 10 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 11 अप्रैल 2024 की तय की गई है, पिछले साल 2023 में कंपनी में अप्रैल महीने में ही 8.25 रुपए का डिविडेंड दिया था, मतलब इस बार कंपनी में डिविडेंड में थोड़ी बढ़ोतरी की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड