ऑटोमोबाइल के सेक्टर में कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली TVS Holdings Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 94 रुपए का बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 116% के अच्छे रिटर्न भी दिए हैं।
कंपनी की शुरुआत 1968 में ग्रेविटी डाई कास्टिंग निर्माण से हुई है,वर्तमान में यह कंपनी टीवीएस ग्रुप कंपनी का हिस्सा है और यह ऑटोमोबाइल के कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चर करने में एक सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है, वर्तमान में कंपनी सिलेंडर हेड, सिलेंडर बैरल, हब कास्टिंग, क्लच, ब्रैकेट्स,intake manifold जैसे पार्ट मैन्युफैक्चर करती है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है, क्योंकि कंपनी के मार्केट कैप 16,396.40 करोड़ का है, तो TVS Holdings Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,016.53 करोड़ का कर्ज और साथ में कंपनी के पास 2,029.77 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 74.45% की दर्ज है।
TVS Holdings Share कंपनी ने साल 2023 को निवेशकों को एक बार डिविडेंड फरवरी 2023 में 59 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने हर स्टॉक पर 94 रुपए का बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 2 अप्रैल 2023 और रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2024 की रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।
Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट