भारत के पावर सेक्टर की लीडिंग ब्रैंड Torrent Power Share कंपनी को वर्तमान में 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में स्टॉक में पिछले तीन महीने में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
1990 में कंपनी का नाम महेंद्र इलेक्ट्रिकल्स रखा था जिसे रिनेम करके टोरेंट केबल्स लिमिटेड कर दिया गया है कंपनी का अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी पावर जेनरेशन के साथ ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और केबल का सप्लाई के साथ उसका मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 53.57% की दर्ज है, तो Torrent Power Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 8,389.62 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,348.51 करोड़ का है।
5 साल का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.44% का तो पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 19.33% का है, तो पिछले एक साल में Torrent Power Share कंपनी ने 173% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि Torrent Power Share कंपनी को वर्तमान में 1825 करोड़ का विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है और यह काम 24 महीने के भीतर चालू भी किया जाएगा असल में यह आर्डर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट से 150 मेगा वाट विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।
Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट