रेलवे के लिए वैगन्स का निर्माण करने वाली Titagarh Railsystems Share कंपनी को भारतीय रेल बोर्ड की ओर से 1909 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 255% के मजबूत रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Titagarh Railsystems Ltd
Titagarh Railsystems Share कंपनी के बारे में
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1997 में हुई है यह कंपनी रेलवे वैगन्स का मैन्युफैक्चर करने में भारत की एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है, कंपनी वर्तमान में ISO 9001: 2000 से प्रमाणित है, वैगन में कंपनी हॉपर वैगन, कवर्ड वैगन,ओपन टॉप वैगन, कंटेनर फ्लैट वैगन, फ्लैट वैगन, स्पेशल परपज वैगन का भी कंपनी निर्माण करती है।
कंपनी की कुल मार्केट कैप 12101.78 करोड़
वर्तमान में स्टॉक की स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि Titagarh Railsystems Share कंपनी की कुल मार्केट कैप 12101.78 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 249.32 करोड़ का कर्ज है, तो 85.37 करोड़ की फ्री कैश फ्लो भी मौजूद है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 42.46% की वर्तमान में दर्ज है।
पिछले 1 साल में 255% के शानदार रिटर्न
कंपनी ने पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 48.78% का दर्ज है, जो काफी अच्छा है और साथ में Titagarh Railsystems Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 255% के शानदार रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल में भी 157% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को मिला 1909 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
Titagarh Railsystems Share कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि कंपनी को 4,463 के BOSM वैगन्स का मैन्युफैक्चर करने का आर्डर रेलवे बोर्ड की तरफ से प्राप्त हुआ है, इसकी वर्तमान ऑर्डर की राशि 1909.04 करोड़ की हो रही है, साथ में कंपनी से इससे पहले भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से 250 स्पेशल वैगंस का भी कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा कंपनी से 100 रुपए स्टॉक को मिला 39,53,00,000 का आर्डर
कंपनी को मिला रेल मंत्रालय से 956 करोड़ ऑर्डर
मुकुल अग्रवाल निवेशक इंफ्रा स्टॉक को 912.28 करोड़ से ऑर्डर
रिलायंस इंडस्ट्रीज से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 29,00,00,000 का ऑर्डर