Techknowgreen share को महाराष्ट्र से 9,80,00,000 का ऑर्डर, पिछले 6 महिने में 146% रिटर्न।

एनवायरमेंट सॉल्यूशन का बिजनेस करने वाली Techknowgreen share कंपनी को महाराष्ट्र से 9,80,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है साथ में इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 146 % के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो यह कंपनी स्मॉल मार्केट कैप में आती है, जिसका मार्केट कैप 165.89 करोड़ का है।

Techknowgreen Solutions Ltd

Techknowgreen share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 5 अप्रैल 2001 को टेक्नो ग्रीन एनवायरमेंटल सॉल्यूशन के नाम पर हुई है,कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एनवायरमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग सॉल्यूशन करने के साथ कंसलटेंट सर्विस देने का भी काम करती है, कंपनी के जो प्रोजेक्ट है वह असल में इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल,ऑटोमोबाइल हेल्थ केयर, रियल एस्टेट जैसे क्षेत्र में इस आर्डर मिलते हैं साथ में कंपनी ISO 9001:2015 से प्रमाणित भी है।

techknowgreen share news today

शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति

वर्तमान में कंपनी के ऊपर 2.87 करोड़ का कर्ज है, साथ में Techknowgreen share कंपनी के पास 59 लाख की फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 65.58% की दर्ज है तो कंपनी का ROE 71.24% का दर्ज है, तो ROCE 70.45% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 165.89 करोड़ का है।

महाराष्ट्र से 9,80,00,000 का ऑर्डर

Techknowgreen share कंपनी को इससे पहले पास दिसंबर 2023 को नवी मुंबई डुएट इंडिया होटल के तहत 18 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था और अब कंपनी को महाराष्ट्र से ही कंपनी को 9,80,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, वह आर्डर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत पाया गया है और यह काम कंपनी को 15 महीने में पूरा भी करना है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर

इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा

कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group