Tata Consumer share:स्टॉक ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धि, Tata Power के बाद अब ये भी शामिल

कंज्यूमर प्रोडक्ट क्षेत्र में काम करने वाली Tata Consumer share कंपनी में स्टॉक मार्केट में दो उपलब्धियां हासिल की है और यह टाटा समूह की अब सातवीं ऐसी कंपनी बन चुकी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख हो चुका है और दूसरी बड़ी उपलब्धि दिए हैं, कि कंपनी ने अपने लाइफटाइम हाई को भी टच किया है।

Tata Consumer Products Ltd

Tata Consumer share कंपनी के बारे में

टाटा उद्योग समूह की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की बिजनेस के साथ 1985 में इसके शुरुआत की गई थी कंपनी फूड बेवरेज सेक्टर में आने वाली सेक्टर में कंपनी काम करती है तो वहां पर कंपनी मुख्य रूप से कॉपी,चाय,water, स्पाइससेज जैसे अधिकतर प्रोडक्ट शामिल है।

tata consumer share latest news

अब कुल मार्केट कैप बढ़कर 1,00,964.99 करोड़

कंपनी के वर्तमान की स्थिति देखे तो कंपनी में अब कुल मार्केट कैप बढ़कर 1,00,964.99 करोड़ का हो चुका है,तो Tata Consumer share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 34.42% की दर्ज है और साथ में कंपनी के ऊपर 39.50 करोड़ का ही कर्ज है, कंपनी के पास 1247.78 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 7.65% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 7.26% का दर्ज है।

1 साल में 42% के रिटर्न

अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है कंपनी लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है,Tata Consumer share कंपनी ने पिछले 1 साल में 42% के रिटर्न पिछले 3 साल में 22% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 37% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं,साथ में कंपनी हर साल निवेशकों को डिविडेंड भी देती आई है साल 2023 में कंपनी ने मई 2023 में 8.45 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था।

टाटा समूह की सातवीं नंबर की कंपनी बन चुकी है

टाटा समूह की एक लाख मार्केट कैप को पूरा करने वाली यह टाटा समूह की सातवीं नंबर की कंपनी बन चुकी है इससे पहले टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील और ट्रेंट के साथ टाटा पावर ने पिछले ही महीने में अपने 1 लाख मार्केट कैप को पूरा किया था।

वर्तमान में लाइफटाइम हाई लेवल को हासिल किया

मार्च 2023 में स्टॉक 687 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और वहां से कंपनी अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए आप यह स्टॉक वर्तमान में अपने लाइफटाइम हाई लेवल 1094 रुपए पर खड़ा है, तो यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है कि Tata Consumer share कंपनी ने अपने लाइफटाइम हाई लेवल को हासिल किया है।

READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर

Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030

 PNB share price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group