1 महीने से गिरावट के बाद अब Suzlon energy share को मिला ऑर्डर,पिछले 1 साल में 416% रिटर्न।

रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी Suzlon energy share में एक महीने से लगातार गिरावट दर्ज कर रहा था उसे स्टॉक को अब नया ऑर्डर मिला है जिस कारण स्टॉक में आपको हलचल नजर आ सकती है,लेकिन इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 416% के शानदार रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Suzlon Energy Ltd

Suzlon energy कंपनी का कामकाज

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में विंड टरबाइन का मैन्युफैक्चर करने में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी भारत की पहली सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है और यह दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी में भी शामिल है, कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19000 से अधिक क्लाइंट भी मौजूद है तो क्लाइंट में टाटा ग्रुप, रिलायंस, भारतीय रेल जैसे बड़े नाम शामिल है कंपनी की शुरुआत 2001 से इसके फाउंडर तुलसी तांती ने की थी इससे पहले इनका 1995 से टेक्सटाइल के क्षेत्र में कपड़े का बिजनेस था।

Suzlon energy share got order

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,332 करोड़ का कर्ज है, तो Suzlon energy share कंपनी के पास 290.63 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 13.29% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 57,105.23 करोड़ का है।

पिछले 1 साल में 416% के शानदार रिटर्न

1 महीने से 1.4% की गिरावट दर्ज की है लेकिन Suzlon energy share कंपनी कुछ सालों से लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 44% की रिटर्न पिछले 3 साल में 99% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 416% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

10 विंड टरबाइन सप्लाई करने का आर्डर

वर्तमान में यह स्टॉक 41 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 50.60 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 6.95 रुपए का,Suzlon energy share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को एडीएफ रिन्यूएबल के तरफ से 10 विंड टरबाइन सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

30 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 200 करोड़ का नया ऑर्डर

120 रुपए नीचे स्टॉक को 40,36,00,000 का ऑर्डर

टावर का स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी को मिला 737 करोड़ का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group