भारतीय शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आई है की NSE और BSE को 20 जनवरी 2024 शनिवार को मार्केट खुला रहेगा और इसका जो समय है, वह दो सत्र में शुरू होगा तो इसकी जानकारी निवेशक के लिए होना बहुत ही जरूरी है।
NSE:शनिवार 20 जनवरी को भी खुलेगा बाजार
NSE और BSE को 20 जनवरी 2024 शनिवार को मार्केट खुला रहेगा और इसका जो समय है वह दो सत्र में शुरू होगा और निवेशक जिस प्रकार बाजार चलता है उसी प्रकार चलेगा,लेकिन गौर करने वाली बात है की ये एक ट्रायल बेसिक है जो भविष्य को देखते हुई उसकी तयारी के लिए मार्केट खुला रहेगा।
पहले सत्र का समय
शनिवार को पहला सत्र जिस प्रकार से सोमवार से शुक्रवार तक बाजार ओपन होता है उसी प्रकार से 9:00 बजे प्री ओपनिंग उसके बाद 9:15 से मार्केट ट्रेडिंग के लिए शुरू होता है तो उसे प्रकार शनिवार को भी मार्केट ओपन होगा लेकिन मार्केट 10:00 बजे पहले सत्र में बंद हो जाएगा उसके बाद एक लंच होगा।
दूसरा सत्र का समय
दूसरे सत्र का समय 11:15 मिनट्स का है जहां पर प्री ओपनिंग होगी उसके बाद 11:30 में बाजार ओपन होगा फिर वहां से लेकर 12:30 बजे तक मार्केट शुरू रहेगा उसके बाद मार्केट बंद हो जाएगा ध्यान पूर्वक रखने वाली बात है,कि 12:30 बजे तक ही मार्केट शनिवार को खुलने वाला है।
निवेशक हो जाए सावधान
निवेशकों के लिए ध्यान पूर्वक सुनने वाली बात यह है कि यह मार्केट 20 जनवरी शनिवार को खुलने वाला है यह इसका समय बहुत कम है,इसलिए ट्रेडिंग करने से पहले समय की जानकारी जरूरी है और आने वाले शनिवार को ऐसा मार्केटओपन नहीं होने वाला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड
कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा
90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर