टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 का ऑर्डर,1 साल में 424% रिटर्न,Alfa Transformers Share news in hindi 

ट्रांसफार्मर का मैन्युफैक्चर करने वाली Alfa Transformers Share कंपनी को टाटा पावर कंपनी से 1,60,00,000 रुपए का नया ऑर्डर मिला है और साथ में यह मल्टीबैगर स्टॉक भी साबित हुआ है, क्योंकि इसने साल 2023 में एक साल में 424% के शानदार रिटर्न भी दिए हैं।

Alfa Transformers Ltd

Alfa Transformers Share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 1982 में हुई है,कंपनी ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर करने के साथ उसकी सप्लाई करने का भी काम करती है,कंपनी के क्लाइंट में भारत के महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल जैसे राज्य शामिल राज्य शामिल है जिसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक बोर्ड मुख्य रूप से क्लाइंट में शामिल है, साथ में कंपनी के किर्लोस्कर, दुबई इलेक्ट्रिसिटी वॉटर अथॉरिटी जैसे बड़े नाम शामिल है, तो कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार भारत सहित दुबई, नाइजीरिया, नेपाल, बांग्लादेश में भी किया है।

Alfa Transformers Share news in hindi 

स्टॉक का साल 2023 में प्रदर्शन

कंपनी के साल 2023 के प्रदर्शन देखें तो वहां पर Alfa Transformers Share कंपनी एक मल्टी बैगर स्टॉक साबित हुआ है,क्योंकि शुरुआत में जनवरी 2023 में इसका स्टॉक 15.13 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और धीरे-धीरे अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए 90 रुपए का अपने लाइफटाइम हाई भी बनाया था, मतलब कंपनी ने निवेश को को 424% के रिटर्न 1 साल में दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में 156% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 50% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 का ऑर्डर

Alfa Transformers Share कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा कंपनी ने जारी किया है,कि कंपनी को टाटा पावर कंपनी की ओर से 1,60,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में या उड़ीसा डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र से प्राप्त हुआ है उसके लिए कंपनी को 7-11 केवी और 500 kva का लाइन वोल्टेज रेगुलर ट्रांसफार्मर का सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है, इससे पहले भी कंपनी को Rungta Sons की ओर से 3.28 करोड़ का ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर और सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ था।

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 47.49%

वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 82.73% का दर्ज है, तो Alfa Transformers Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 47.49% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7.75 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास 2.90 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 200% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 125% का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर

10 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group