स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली Sarda Energy Share को वर्तमान में 150 करोड़ का आर्डर मिला है और साथ में इसमें भारत के सुपरनिवेशक मुकुल अग्रवाल का वर्तमान का जो निवेश की राशि है, वह भी 105 करोड़ की है, इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 129.4% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Sarda Energy & Minerals Ltd
Sarda Energy Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसको 1979 में स्थापित किया गया था, यह कंपनी मुख्य रूप से लो कॉस्ट स्टील का निर्माण करती है तो उसमें कंपनी टीएमटी बार, इंगोट्स, बिलेट्स, फिरो अलॉय, इको ब्रिक्स जैसे काम करती है, तो साथ में कंपनी एनर्जी और मिनरल्स में एक लीडिंग कंपनी के तौर पर उतर कर आई है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार इंटरनेशनल मार्केट में 60 से अधिक देशों में करने में कामयाब हुई है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.64%
कंपनी को वर्तमान में आप पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी कह सकते हैं,Sarda Energy Share कंपनी को वर्तमान में 138.95 करोड़ का कर्ज है लेकिन कंपनी के पास फ्री में 240 करोड़ की राशि भी में भी अवेलेबल है,कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.64% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 8927.58 करोड़ का है।
स्टॉक का साल 2023 में प्रदर्शन
कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था जिसमें एक फाइनल के स्वरूप में एक स्पेशल के तौर पर डिविडेंड दिया था जिनकी राशि 0.75 रुपए की रखी गई थी,साल 2023 के जनवरी 2023 में यह स्टॉक 96 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद लगातार अच्छी ग्रोथ करते हुए 250 रुपए का अपने आंकड़े को भी पर किया था, इसलिए इस कंपनी ने पिछले एक साल में 129%% के रिटर्न ,तो पिछले 6 महीने में 40% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
मुकुल अग्रवाल का निवेश के बारे में,
भारत के सुपरनिवेशक मुकुल अग्रवाल जी ने Sarda Energy Share कंपनी में दिसंबर 2022 को 1.11% के हिस्सेदारी खरीदी थी,जिनकी वर्तमान में अब वैल्यू 105.80 करोड़ की है, साथ में इस कंपनी में सुनील सिंगनिया का भी 195.58 करोड़ की होल्डिंग वर्तमान में दर्ज है उनकी 2.19% की हिस्सेदारी है।
छत्तीसगढ़ से कंपनी को 150 करोड़ का आर्डर
Sarda Energy Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 150 करोड़ का आर्डर मिला है यह आर्डर Gensol Engineering के तरफ से प्राप्त हुआ है,जो छत्तीसगढ़ में 50 मेगावाट डीसी का सोलर पावर प्लांट के लिए माइनिंग फैसिलिटी आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर