मूल रूप से RPP infra share जो कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को 184 करोड़ का वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए भी कंपनी काम करती है तो उसके तहत की कंपनी को यह आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में साल 2023 में कंपनी ने 196% के शानदार रिटर्न निवेशक को प्राप्त भी करके दिए हैं, कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 488.71 करोड़ का है।
R.P.P. Infra Projects Ltd
RPP infra share के बारे में,
अरुण पी सुंदरम कंपनी के फाउंडर है, इसकी शुरुआत 31 जुलाई 2005 को की थी, यह कंपनी के का अगर हम वर्तमान का बिजनेस के बात करें तो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोड, हाईवे ,ब्रिज डेवलपमेंट,वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट ,पावर प्रोजेक्ट जैसे सेक्टर में कंपनी काम करती है,तो कंपनी के क्लाइंट में सीमेंट भारत हेवी इलेक्ट्रिकल, लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड ऐसे बड़े-बड़े नाम शामिल है।
पिछले 1 साल में 196% रिटर्न
साल 2023 स्टॉक के लिए खास रहा है, क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 40 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था और दिसंबर 2023 के अंत में आते-आते 121 रुपए पर ट्रेड करने लगा था, तो इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 196% रिटर्न निवेश को को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी ने पिछले 6 महीने में 91% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 58% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को 184 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त
RPP infra share कंपनी को इससे पहले 28 दिसंबर 2023 को तमिलनाडु से 37.77 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था और अब कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 184 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह स्टोर्म वॉटर ड्रेन वर्क के लिए यह कंस्ट्रक्शन का काम हासिल किया है, जिसके तहत अब स्टॉक में तेजी दर्ज हो सकती है, यह सब स्टॉक मार्केट में 126 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 128 रुपए का दर्ज है, तो 52 वीक लो लेवल 38.15 रुपए का है।
स्टॉक बाजार की इसकी वर्तमान की स्थिति देखे तो RPP infra share कंपनी का कुल मार्केट कैप 488.71% का दर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.29% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 79.43 करोड़ का कर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर
Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030
PNB share price Target 2024,2025,2026,2030
नए सालों में मुकुल अग्रवाल निवेशक कंपनी के 1 स्टॉक के बदले 3 बोनस शेयर की घोषणा
SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी