स्टॉक बाजार की टेलीकम्युनिकेशन की सेवा प्रदान करने वाली Railtel Share कंपनी को 82.41 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में साल 2023 में इस स्टॉक में निवेशकों को 180% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और यह वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
Railtel Corporation Of India Ltd
Railtel Share कंपनी का कामकाज
रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को 22 सितंबर 2000 को भारत सरकार द्वारा इसे स्थापित किया गया था भारतीय रेलवे की सुरक्षा, उसका नियंत्रण और दूर संचार सेवा को मजबूती को प्रधान और विस्तार करने के लिए इसका निर्माण किया गया था, कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव भारत में स्थित है,तो कंपनी के क्षेत्रीय ऑफिस मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता में भी स्थित है,कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क में भारत की एक बहुत ही मजबूत कंपनी मानी जाती है, कंपनी वर्तमान में वीडियो सर्वाइकल सिस्टम,हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम, भारत में रेलवे सिगनलिंग और उसमें वाई-फाई सर्विस पर भी काम करती हैं।
2023 में स्टॉक में निवेशकों को 180% के रिटर्न
Railtel Share कंपनी ने साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को 180% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, जनवरी 2023 में यह स्टॉक 96 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और उसके बाद लगातार अच्छी खासी तेजी दर्ज करते हुए इसमें 300 रुपए का आंकड़े को भी पूरा किया था अब इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 128% की रिटर्न, तो पिछले तीन महीने में 54% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84%
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में Railtel Share कंपनी के पास 239.86 करोड रुपए की भी कैश भी मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,650.06 करोड़ का है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27% के दर्ज है।
साल 2024 में लगातार ऑर्डर
कंपनी को इससे पहले 10 जनवरी 2024 को सेंटर फॉर डेवलपमेंट टेलीमैटिक के लिए टेस्टिंग और कम्युनिकेशन वीपीएन कम्युनिटी के लिए 29.54 करोड़ का आर्डर मिला था उससे पहले Railtel Share कंपनी को 3 जनवरी 2024 को 35 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था यह आर्डर डाटा सेंटर होस्टिंग एप्लीकेशन सपोर्ट के लिए मिला था।
दक्षिण मध्य रेलवे से 82.41 करोड़ का आर्डर
Railtel Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से 82.41 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में ऑर्डर दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदर बाद डिवीजन के लिए 523 RKM का काम शामिल हैं,वर्तमान में स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 374 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 96.20 रुपए का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड
कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा
90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर