रेल संबंधित कंस्ट्रक्शन का कामकाज करने वाली Rail Vikas Nigam Share कंपनी को वर्तमान में 239 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 60% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
भारत रत्न पूर्व प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेई 15 अगस्त 2002 को नेशनल रेल विकास योजना के तहत इस कंपनी की शुरुआत की थी वर्तमान में यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसके तहत इस कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट, न्यू लाइन,डबलिंग, गेज कन्वर्सेशन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट, वर्कशॉप, मेजर ब्रिज, केबल ब्रिज कंस्ट्रक्शन जैसे कामकाज करती है।
कंपनी को इससे पहले 10 मई 2024 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के तहत ऑटो सिगनलिंग का सप्लाई इंस्टालिंग और टेस्टिंग करने के लिए 38.10 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, यह आर्डर कंपनी को 15 महीने में पूरा भी करना है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 56,681.27 करोड़ पर,Rail Vikas Nigam Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है,तो कंपनी के ऊपर 6430.19 करोड़ का कर्ज है,तो उनके साथ में कंपनी के पास 1809.46 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
Rail Vikas Nigam Share कंपनी को वर्तमान में 239.09 करोड़ का प्रोजेक्ट साउथर्न रेलवे के तहत पाया गया है, उसको ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम के लिए जोलारपेट्टाई जंक्शन से erode junction के लिए ये काम शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज
ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड