भारतीय रेल से अधिकतर कामकाज करने वाली इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Rail vikas Nigam Share को कुछ महीनो से लगातार अच्छे खासे आर्डर प्राप्त हो रहे और साथ में इस स्टॉक में शेयर मार्केट में भी काफी अच्छी तेजी दर्ज हो रही है।
कंपनी को कुछ महीनो से लगातार अच्छे से आर्डर प्राप्त कर रहे हैं जून महीने की बात करें तो Rail vikas Nigam Share कंपनी को 4 जून 2024 को ही साउथ सेंट्रल रेलवे की तरह 440 करोड़ का आर्डर नांदेड़ डिविजन के तहत कंपनी को डबिंग और ट्रैक स्टेशन का कामकाज प्राप्त हुआ था।
5 जून 2024 को कंपनी को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत 124 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था जो आर्डर कंपनी को 30 महीने में पूरा भी करना है।
Rail vikas Nigam Share कंपनी को मिली जानकारी के अनुसार अब 6 जुन 2024 को 391 करोड़ का ईस्टर्न रेलवे के तहत सीतारामपुर बाईपास लाइन का कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर भी अब प्राप्त हुआ है मतलब कंपनी को लगातार ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं।
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 425 रुपए का 52 वीक लो लेवल 117 रुपए का, तो स्टॉक में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए है,क्योंकि Rail vikas Nigam Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 178 परसेंट के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 100% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 123 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..
Salasar Techno Share ने Q4 में किया 17 करोड़ का मुनाफा,पिछले 6 महिने में 95% रिटर्न