घाटे से मुनाफे में आई क्वार्टर 3 रिजल्ट,अब 6.30 रुपए डिविडेंड की भी घोषणा,Puravankara Share dividend news hindi

कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट विभाग में काम करने वाली Puravankara Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं, क्योंकि कंपनी पिछले तिमाही में लगातार घाटे में ही दर्ज हो रही थी लेकिन वर्तमान में क्वार्टर 3 के नतीजे कंपनी ने शानदार पेश किए है और जिसके तहत अब निवेशकों को 6.30 रुपए का डिविडेंड देने की भी कंपनी ने घोषणा कर दी गई है।

Puravankara Ltd

Puravankara Share कंपनी का कामकाज

कंपनी को 1975 में puravankara constructions private limited नाम से इसको ravi Puravankara ने स्थापित किया है, उसको 10 जुलाई 1992 में इसका नाम बदलकर पुरावणकारा प्रोजेक्ट लिमिटेड कर दिया गया है यह कंपनी वर्तमान में रियल एस्टेट सेक्टर में हाउसिंग सेक्टर में कंपनी को 33 साल का तगड़ा अनुभव है, कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूर जैसे क्षेत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई, यूएई, यूनाइटेड स्टेट और यूनाइटेड किंगडम तक अपने कामकाज का विस्तार किया है।

Puravankara Share dividend news hindi

कंपनी के Q 3 के नतीजे

कंपनी ने अपने क्वार्टर 3 के नतीजे अच्छे पेश किए हैं,Puravankara Share कंपनी ने 313.19 करोड़ के नेट सेल्स पर 50.13 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर आप पिछले साल दिसंबर 2022 में देखें तो वहां पर कंपनी 246.49 करोड़ के नेट सेल्स पर 24.17 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था, अगर हम पिछले तिमाही जो सितंबर 2023 में पेश हुए थे वहां पर कंपनी ने 187.05 करोड़ के नेट सेल्स पर 10.69 करोड़ का कंपनी ने घाटा दर्ज किया था, मतलब वर्तमान के नतीजे कंपनी ने शानदार पेश किए हैं।

शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति

कंपनी के वर्तमान की स्थिति इतनी अच्छी नहीं मानी जाएगी क्योंकि Puravankara Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1718.76 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की है, जो काफी अच्छी है,कंपनी के पास 186.41 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,862.34 करोड़ का है।

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन

साल 2023 में स्टॉक ने अच्छे रिटर्न दिए हैं, क्योंकि जनवरी से लेकर अप्रैल तक यह स्टॉक ₹58 के आसपास ट्रेड कर रहा था, लेकिन वहां से स्टॉक ने अच्छी खासी थी दर्ज करते हुए दिसंबर के अंत में यह स्टॉक ₹200 के आंकड़े को छूने में कामयाब हुआ था, इस दौरान इस स्टॉक में निवेशकों को 150% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 134% का रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 75% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

6.30 रुपए डिविडेंड की भी घोषणा

Puravankara Share ने साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को कोई भी डिविडेंड नहीं दिया था, लेकिन उससे पहले साल 2022 में कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर फाइनल के स्वरूप में सितंबर 2022 को डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 में कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 1 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 1 फरवरी 2024 की है और मिलने वाला डिविडेंड राशि 6.30 रुपए प्रति शेयर का रखा गया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-GG Engineering share price target 2024,2025,2026,2030

Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030

PNB share price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group