इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉल कैप Promax Power Share कंपनी ने निवेशकों को हर स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और साथ में यह कंपनी ने पिछले 6 महीने में 160% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की शुरुआत 2006 में मिस्टर विशाल भारद्वाज ने इस कंपनी की शुरुआत की थी अगर हम कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी ट्रांसलेशन लाइन, पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सबस्टेशन और सोलर प्रोजेक्ट के साथ वाटर इंफ्रा मैनजमेंट पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति का आकलन करते हैं, तो Promax Power Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 170.69 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 10.07 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 64.8% की, तो कंपनी का ROE 4.74% और ROCE 8.70% का दर्ज है।
3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 91.56% का दर्ज है, तो साथ में Promax Power Share कंपनी का पिछले 6 महीने का रिटर्न 107% का, 3 महीने का रिटर्न 148% का दर्ज है जो काफी अच्छा है।
स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 150.64 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 34.37 रुपए का दर्ज है, तो Promax Power Share कंपनी में अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 8 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 9 अप्रैल 2024 की तय की गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड